एक गुरु ने दिया अपनी शिष्या को जीवनदान ?
एक गुरु ने दिया अपनी शिष्या को जीवनदान ?
आपके गुरु शिक्षा और दीक्षा दे सकते है , क्या आप जानते है कि वो जीवनदान भी दे सकते है ? ये कहानी शुरू होती है एक पोस्ट से एक परिवार अपनी बेटी के किडनी रोग से परेशान था उसका नाम है “लायरा” , बहुत जदोजहद करते थे कि कही से उन्हें एक Donar मिल जाये , लेकिन नहीं मिला !
जब “लायरा” के Teacher वैध को पता चला तो वह उसकी हर संभव मदद करने को तैयार हो गए , लायरा की हालत इतनी ख़राब थी की हर 12 घंटे में डायलसिस की आवश्यकता होती थी अगर एक दिन रुक जाये तो उसकी मृत्यु हो सकती थी तब उसके “टीचर” ने डिसिशन किया कि वो अपनी किडनी Donate करेंगे ,अपनी student लायरा को , परन्तु डॉ से संपर्क कर जांच किया और डॉ.ने Green Signal दे दिया , की yes हम इस वैध की किडनी को लायरा में जोड़ सकते है और सर्जेरी के बाद वैध की किडनी लायरा को लगा दिया गया ! उसके बाद लायरा के किडनी बहुत अच्छे तरह से काम करने लगा ! वैध कहते है कि वो लायरा को अच्छी सेहद , Healthy , Happiness future देना चाहते थे वैध ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया और एक बच्चे को इतना बड़ा जीवन दान दिया !