क्यों शनिवार को यह चीजे खरीदना है अशुभ?
क्यों शनिवार को यह चीजे खरीदना है अशुभ?
कुछ ऐसे कार्य बताए गए है जिसे शनिवार के दिन नहीं करने चाहिए। साथ ही दैनिक जीवन में उपयोय की जाने वाली कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिसे शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से अशुभ फल प्राप्त होता है।
लोहा – शास्त्रों में शनिवार के दिन लोहा खरीदने की मनाही है। ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं परिणास्वरूप दैनिक जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती हैं। वहीं शनिवार के दिन लोहा दान करना शुभ माना गया है, इससे शनि की पीड़ा कम कम होने की मान्यता है।
नमक – कहते हैं कि शनिवार के दिन नमक खरीदकर लाने से घर में दरिद्रता आती है।
कैंची – इसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि शनिवार के दिन इसे खरीदने से रिश्ते में तनाव बढ़ता है।
तेल – शनिवार के दिन तेल खरीदना निषेध बताया गया है। हालांकि शनिवार के दिन तेल का दान करना शुभ माना गया है।
काले तिल – शनिवार के दिन काले तिल खरीदना अशुभ माना गया है। वहीं इस दिन काले तिल का दान या इसे पीपल के वृक्ष पर चढ़ाना शनि दोष से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है। इस दिन काला तिल खरीदने से कार्यों में बाधा आती है।
लकड़ी – शास्त्रों की मानें तो शनिवार के दिन लकड़ी खरीदना बहुत ही अशुभ है। इसलिए इस दिन लकड़ी खरीदने से बचना चाहिए।