गर्म तवे पर क्यों नहीं डालना चाहिए पानी?
गर्म तवे पर क्यों नहीं डालना चाहिए पानी?
वास्तुशास्त्र में इसे बहुत अच्छा नहीं माना गया है। तवे पर नमक छिड़कें अक्सर महिलाएं जब रोटी बनानी होती हैं तो तवे को ऐसे ही इस्तेमाल करने लगती हैं। मगर, वास्तु के हिसाब से तवे पर रोटी सेकने से पहले उस पर नमक का छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से घर में कभी भी अन्य और धन की कमी नहीं होती है। गर्म तवे पर पानी डालना ऐसा बहुत सारे लोग करते हैं। तवा जब गर्म होता है तो उसे ठंडा करने के लिए लोग उसमें पानी डालना शुरू कर देते हैं मगर ऐसा करने से वास्तु शास्त्र के अनुसार अच्छा नहीं होता। ऐसी मान्यता है कि गर्म तवे पर पानी डालने से शादी में मूसलाधार बारिश होती है तो कोई कहता है कि ऐसा करने से तबियत खराब हो जाती है। वास्तु के हिसाब से गर्म तवे में पानी डाले से जो आवाज निकलती है वह आपके जीवन में परेशानियों का संदेश लेकर आती हैं।
आज का महाउपाय-
किसी प्रकार की विपत्ति आने का भय हो या च्ंजपमदबम और बवनतंहम की कमी के कारण मनोबल कमजोर हो गया हो तो पूर्ण श्रद्धा विश्वास के साथ करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी शुभानि भद्राणिभिहन्तु चापदः। मंत्र का लाल चंदन की माला से 1 माला नित्य जप करें।