बिना नहाए खाना क्यों नहीं खाना चाहिए?
बिना नहाए खाना क्यों नहीं खाना चाहिए?
आप में से बहुत से लोगो ने तो ऐसा सुना तो जरूर होगा की शास्त्रों में नहाए बिना किसी चीज का सेवन करना अच्छा नहीं होता परन्तु बहुत कम लोग होंगे जो इस बात पर अमल करते होंगे क्योकि उन्हें यह सब बाते बेमतलब लगती है मगर ऐसा नहीं है शास्त्रों में हर बात का गहरा मतलब होता है। भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्दति आयुर्वेद के मुताबिक स्नान करने से शरीर से निकले पसीने के कारण जो पानी की कमी हो जाती है। इससे शरीर शीतल होकर स्फूर्ति से भर जाता है साथ ही साथ भूख भी लग जाती है तो वही शास्त्रों के अनुसार बिना स्नान किये भोजन करना मना है कहा जाता है हमेशा स्नान करके और पवित्र होकर ही भोजन करना चाहिए बिना स्नान किये भोजन करना पशुओं के समान मना गया है इसके अलावा मान्यता यह भी है की बिना स्नान के भोजन करने से देवी देवता नाराज होते है जिस कारण जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए ऐसा कहा जाता है की खाना खाने से पहले ही स्नान करना चाहिए ताकि हमारा तन और मन दोनों साफ और स्वच्छ व स्वस्थ रहे।