मुंडन मुहूर्त 2021 में कब है जाने | Mundan Muhurat 2021
मुंडन मुहूर्त 2021 की तारीख कब है ? जाने
सनातन धर्म के अनुसार, मुंडन संस्कार एक प्रकार से हमारी परंपराओं का ही हिस्सा है, जो हमारे सभी 16 प्रमुख संस्कारों में से एक विशेष संस्कार है। इस संस्कार को चूड़ाकर्म, चौलकर्म, चौल मुंडन, आदि नामों से भी जाना जाता है, जिस दौरान बच्चों के जन्मकालीन यानी जन्म के दौरान के केश/बालों को काटकर उसका मुंडन किया जाता है। मुंडन संस्कार को लोग अपनी-अपनी कुल परंपरा के अनुसार करते हैं, इसलिए मान्यताओं अनुसार इसे एक विशेष मुहूर्त में ही किया जाना शुभ माना जाता है। इस शुभ समय को जिसमें मुंडन संस्कार संपन्न किया जाता है, उसे मुंडन मुहूर्त कहा जाता है।
ऐसे में आज हम अपने इस लेख में आपको वर्ष 2021 के सभी मुंडन संस्कार के शुभ मुहूर्त की सूची नीचे दे रहे हैं। जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर, अपने बच्चों के लिए मुंडन मुहूर्त के शुभ मुहूर्त का चयन कर सकते हैं।
मुंडन मुहूर्त 2021 कब कब है विस्तार से ,
22 फरवरी, सोमवार
24 फरवरी, बुधवार
25 फरवरी, गुरुवार
मार्च मुंडन मुहूर्त 2021
03 मार्च, बुधवार
10 मार्च, बुधवार
11 मार्च, गुरुवार
24 मार्च, बुधवार
29 मार्च, सोमवार
अप्रैल मुंडन मुहूर्त 2021
07 अप्रैल, बुधवार
19 अप्रैल, सोमवार
26 अप्रैल, सोमवार
29 अप्रैल, गुरुवार
मई मुंडन मुहूर्त 2021
03 मई, सोमवार
05 मई, बुधवार
06 मई, गुरुवार
14 मई, शुक्रवार
17 मई, सोमवार
24 मई, सोमवार
27 मई, गुरुवार
जून मुंडन मुहूर्त 2021
21 जून, सोमवार
28 जून, सोमवार
जुलाई मुंडन मुहूर्त 2021
07 जुलाई, बुधवार
Best app
Mundan ka muhurat
Surjau mundan kb kra skte h November December me 2021 k ?