Grah Gochar March 2023|मार्च माह में प्रमुख ग्रहो का राशि परिवर्तन, इन ग्रहो पर रहेगा असर
ठाकुर प्रसाद कैलेंडर के अनुसार इन ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से 12 राशियों के जीवन में शुभ या फिर अशुभ प्रभाव पड़ता है। मार्च माह में सूर्य देव के साथ-साथ कई अन्य ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों के लिए मार्च का माह काफी अच्छा रहने वाला है, तो कुछ का बुरा, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मार्च मास में शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। जानिए तिथि के साथ किन राशियों को मिलेगा लाभ।
मार्च माह के प्रमुख गृह गोचर 2023
मार्च महीने में भी कई बड़े ग्रहों का गोचर होने जा रहा है. ग्रहों की उथल-पुथल का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है. लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए ये अशुभ तो कुछ के लिए शुभ फलदायी होता है. मार्च का महीना ग्रहों के गोचर के हिसाब से बहुत खास रहने वाला है. बता दें कि इस बार चार बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र का मेष में प्रवेश, मंगल का मिथुन राशि में, सूर्य और बुध का मन राशि में गोचर तीन राशि वालों के लिए बेहद शुभ फलदायी समय होगा.
मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्च में 4 ग्रहों का गोचर मीन राशि वालों के लिए भी खास रहेगा. इस दौरान आर्थिक लाभ मिलने वाला है. इस दौरान करियर में जबरदस्त ग्रोथ मिल सकती है. ऑफिस का माहौल भी इस समय अनुकूल रहेगा. अधिकारियों का पूरा सपोर्ट मिलेगा. सैलरी इंक्रीमेंट हो सकता है. जीवनसाथी के सहयोग से कोई बड़ा सकंट टल जाएगा
तुला राशि
तुला राशि के जातकों पर इस समय में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी. ऑफिस आदि में अच्छे काम के चलते प्रमोशन मिल सकता है. लेकिन बिना सोचे समझे किसी एग्रीमेंट या कानूनी दस्तावेज पर साइन न करें. छात्रों के लिए भी ये समय अनुकूल बताया जा रहा है. किसी नए प्रोजेक्ट के साथ जुड़े से धन लाभ होगा.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह मिथुन राशि में ही प्रवेश करने जा रहा हैं. ऐसे में आपको अनिर्णय की स्थिति से छुटकारा मिलेगा. करियर को लेकर किए गए फैसलों से फायदा होगा. दोस्तों के सहयोग से किसी बड़े कार्य को करने में सफलता मिलेगी. किसी भी काम को करने के लिए खतरा लेकर आगे बढ़ेंगे और कामयाबी भी पाएंगे. ऐसे में मार्च का महीना आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है
मार्च 2023 ग्रहों का गोचरज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह 12 मार्च, रविवार को सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि में 6 अप्रैल सुबह 11 बजकर 10 मिनट तक रहेंगे।
मंगल गोचर मार्च 2023
ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह 13 मार्च को सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इस राशि में 10 मई को दोपहर 2 बजकर 14 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे
सूर्य गोचर मार्च 2023
ग्रहों के राजा सूर्यदेव 15 मार्च को सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 14 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे।