Kanya Rashifal 2022 : कन्या राशिफल जनवरी 2022 में कैसा रहेगा
कन्या राशिफ़ल 2022 जनवरी माह :-
कन्या राशि के जातकों के लिए, जनवरी का महीना अच्छे परिणाम लेकर आएगा
इस महीने आपकी राशि के पंचम भाव में मजबूद शनि और बुध, सबसे अधिक आपके प्रेम संबंधों को प्रभावित करेंगे। जिसके कारण प्रेमी जातकों को अपनी लव लाइफ में कुछ कष्ट संभव होंगे। इसके परिणामस्वरूप आपका अपने प्रेमी से कोई विवाद भी हो सकता है। ऐसे में उनसे जितना संभव हो कम से कम बात करें और किसी भी स्थिति में अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। वहीं अगर बात करें शादीशुदा जातकों की तो, उनमे आपको यूँ तो ठीक-ठाक परिणाम मिलेंगे। परंतु जीवनसाथी की सहज़ता में कुछ गिरावट, आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का कारण बन सकती है। धन पक्ष के लिए भी, ये महीना आपको सामान्य ही फल देगा।
आमतौर पर देखा जाता है कि कन्या राशि के जातक आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. लेकिन सांसारिक जीवन में इतने प्रभावशाली नहीं होते हैं. वर्ष 2022 में जनवरी , मार्च तथा जून का महिना आपके करियर के नजरिये से बहुत ही अच्छे साबित होने वाले हैं. लेकिन आने वाले वर्ष में कुछ समय ऐसा भी आ सकता है कि जब आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़े तथा धैर्य से काम लेना पडें. बेरोजगार लोगों को वर्ष 2022 में रोजगार मिलने की बहुत अधिक संभावना जताई जा सकती है.
कन्या राशिफल जनवरी 2022 के अनुसार शिक्षा :
कन्या राशिफल जनवरी 2022 के अनुसार स्वास्थ्य
कन्या राशि के जातकों के लिए, स्वास्थ्य के मामले में यह महीना मिश्रित रहने वाला है। क्योंकि इस माह आपको यूँ तो कोई बड़ी व गंभीर समस्या नहीं होगी, लेकिन आपकी राशि के पंचम भाव में मौजूद शनि और बुध की युति, आपको इस महीने भर कुछ छोटी-छोटी समस्या देती रहेगी। साथ ही मध्य समय के बाद उनके साथ ही सूर्य देव का भी गठबंधन, आपको कुछ पेट से जुड़े रोग देने का कारण बनेगा।
कन्या राशिफल जनवरी 2022 के अनुसार पारिवारिक
वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, ये अवधि आपके दांपत्य जीवन के लिए सामान्य ही रहेगी। क्योंकि बीच-बीच में जीवनसाथी को कुछ हल्की-फुल्की स्वास्थ्य समस्याएं संभव होंगी, परंतु फिर भी आप दोनों एक साथ मिलकर अपने पारिवारिक दायित्व निभाने में सक्षम होंगे।