Kanya Rashifal 2022 : कन्या राशिफल जनवरी 2022 में कैसा रहेगा

कन्या राशिफ़ल 2022 जनवरी माह :-

कन्या राशि के जातकों के लिए, जनवरी का महीना अच्छे परिणाम लेकर आएगा
इस महीने आपकी राशि के पंचम भाव में मजबूद शनि और बुध, सबसे अधिक आपके प्रेम संबंधों को प्रभावित करेंगे। जिसके कारण प्रेमी जातकों को अपनी लव लाइफ में कुछ कष्ट संभव होंगे। इसके परिणामस्वरूप आपका अपने प्रेमी से कोई विवाद भी हो सकता है। ऐसे में उनसे जितना संभव हो कम से कम बात करें और किसी भी स्थिति में अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। वहीं अगर बात करें शादीशुदा जातकों की तो, उनमे आपको यूँ तो ठीक-ठाक परिणाम मिलेंगे। परंतु जीवनसाथी की सहज़ता में कुछ गिरावट, आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का कारण बन सकती है। धन पक्ष के लिए भी, ये महीना आपको सामान्य ही फल देगा।

आमतौर पर देखा जाता है कि कन्या राशि के जातक आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. लेकिन सांसारिक जीवन में इतने प्रभावशाली नहीं होते हैं. वर्ष 2022 में जनवरी , मार्च तथा जून का महिना आपके करियर के नजरिये से बहुत ही अच्छे साबित होने वाले हैं. लेकिन आने वाले वर्ष में कुछ समय ऐसा भी आ सकता है कि जब आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़े तथा धैर्य से काम लेना पडें. बेरोजगार लोगों को वर्ष 2022 में रोजगार मिलने की बहुत अधिक संभावना जताई जा सकती है.

कन्या राशिफल  जनवरी 2022 के अनुसार शिक्षा  :

इस राशि के जातकों को इस महीने नौकरी में उत्तम फल प्राप्त होंगे। आपकी मेहनत आपको कार्यस्थल पर अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगी। साथ ही कार्यक्षेत्र पर आपके अधिकार का दायरा भी बढ़ेगा। वो जातक जो अपनी नौकरी बदलने का सोच रहे उन्हें इस महीने अच्छी संस्थान से नौकरी का अवसर मिलने के योग बनेंगे। लेकिन किसी भी निर्णय पर पहुँचने से पहले किसी बड़े से सलाह-मशवरा ज़रूर लें।

कन्या राशिफल  जनवरी 2022 के अनुसार स्वास्थ्य

कन्या राशि के जातकों के लिए, स्वास्थ्य के मामले में यह महीना मिश्रित रहने वाला है। क्योंकि इस माह आपको यूँ तो कोई बड़ी व गंभीर समस्या नहीं होगी, लेकिन आपकी राशि के पंचम भाव में मौजूद शनि और बुध की युति, आपको इस महीने भर कुछ छोटी-छोटी समस्या देती रहेगी। साथ ही मध्य समय के बाद उनके साथ ही सूर्य देव का भी गठबंधन, आपको कुछ पेट से जुड़े रोग देने का कारण बनेगा।

 

कन्या राशिफल  जनवरी 2022 के अनुसार पारिवारिक

कन्या राशि के जातकों के पारिवारिक दृष्टिकोण से, ये माह सामान्य से बेहतर रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपकी राशि के चतुर्थ भाव में शुक्र और सूर्य की युति, आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां लाने का कार्य करेगी। इससे घर का वातावरण भी शांत रहेगा, साथ ही आप अपना कुछ समय घर के सदस्यों के साथ व्यतीत करना पसंद करेंगे।
आपके रिश्ते में कुछ कमजोरी आ सकती है। इसलिए सोच-समझकर ही कोई भी कदम उठाना, व ज़रूरत पड़ने पर एक-साथ मिलकर हर समस्या को हल करने का प्रयास करें।
वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, ये अवधि आपके दांपत्य जीवन के लिए सामान्य ही रहेगी। क्योंकि बीच-बीच में जीवनसाथी को कुछ हल्की-फुल्की स्वास्थ्य समस्याएं संभव होंगी, परंतु फिर भी आप दोनों एक साथ मिलकर अपने पारिवारिक दायित्व निभाने में सक्षम होंगे।
 

कन्या राशिफल  जनवरी 2022 के अनुसार आर्थिक

कन्या राशि के जातकों के लिए, आर्थिक तौर पर यह महीना मध्यम रहेगा। क्योंकि जहाँ एक तरफ आपके खर्चें आपकी आय से अधिक होने से, आपको कई प्रकार की आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ेगा। तो वहीं दूसरी ओर कई ग्रहों का योग, आपको अपने खर्चों और आय के बीच सही सामंजस्य बैठाने में आपकी मदद करेगा। इसके परिणामस्वरूप आपको जीवन में आ रही अपनी आर्थिक चुनौतियों पर जीत हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!