2021 में शुभ विवाह मुहूर्त का तारीख जाने
⭐ 2021 में विवाह मुहूर्त के तारीख कब – कब है जाने ⭐
शुभ विवाह मुहूर्त 2021
2021 में शुभ विवाह मुहूर्त का दिन इस साल इस साल जून से लेकर दिसंबर 2021 तक यानी 19 महीने में 37 विवाह मुर्हुत रहेंगे। इतने कम मुहूर्त होना विवाह योग्य युवा, उनके अभिभावक और पंडितों के बीच परेशानी भी है। हाल ही में फरवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर अब तक कोरोना महामारी का विवाह पर ऐसा ग्रहण लगा कि नाम मात्र के जोड़े ही दाम्पत्य सूत्र में बंधे। अब भी इस साल विवाह कम ही होंगे। पं. सोमदत्त आसोपा ने बताया कि अब इस माह जून में सिर्फ तीन मुर्हुत हैं, इनमें भी जिले में विवाह की संख्या बेहद कम रहेगी। एक जुलाई से चातुर्मास शुरू होने पर विवाह पर करीब पांच माह का ब्रेक लगेगा। मुहूर्त सीधे 25 नवंबर के बाद शुरू होंगे। नवंबर में सिर्फ दो दिन और दिसंबर में तीन ही दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे।]
इसके बाद गुरु व शुक्र के अस्त होने पर विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल से शुरू हो सकेंगे। नए वर्ष में भी केवल 29 दिन मुहूर्त रहेंगे, जबकि जून से दिसंबर 2020 तक सिर्फ आठ मुर्हुत बचे हैं। दूसरी ओर इस साल के अधिकतर निकाले गए विवाह मुर्हुत को युवक-युवतियों के परिजनों ने माहौल को देखते हुए अगले साल पर छोड़ रखा है। हालांकि संशय के बीच इस साल के नवंबर-दिसंबर महीने के सावों में भी मानस बना रखा है।
2021 में शुभ विवाह मुहूर्त का दिन इस साल इस साल जून से लेकर दिसंबर 2021 तक यानी 19 महीने में 37 विवाह मुर्हुत रहेंगे। इतने कम मुहूर्त होना विवाह योग्य युवा, उनके अभिभावक और पंडितों के बीच परेशानी भी है। हाल ही में फरवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर अब तक कोरोना महामारी का विवाह पर ऐसा ग्रहण लगा कि नाम मात्र के जोड़े ही दाम्पत्य सूत्र में बंधे। अब भी इस साल विवाह कम ही होंगे। पं. सोमदत्त आसोपा ने बताया कि अब इस माह जून में सिर्फ तीन मुर्हुत हैं, इनमें भी जिले में विवाह की संख्या बेहद कम रहेगी। एक जुलाई से चातुर्मास शुरू होने पर विवाह पर करीब पांच माह का ब्रेक लगेगा। मुहूर्त सीधे 25 नवंबर के बाद शुरू होंगे। नवंबर में सिर्फ दो दिन और दिसंबर में तीन ही दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे।]
2021 के शुभ विवाह मुहूर्त इस प्रकार से है :-
जनवरी 2021 में शादी के मुहूर्त
best panchang 2021
Dear Sir ,
In october which are best muhurat for hindu marriage
Sir please reply
Nice