Vivah Muhurat 2025 : जानें 2025 विवाह के शुभ मुहूर्त ,तिथि और दिन

हिन्दु विवाह कैलेण्डर
हिन्दु विवाह मुहूर्तों क गणना करने के लिये सर्वप्रथम पञ्चाङ्ग शुद्धि की जाती है। पञ्चाङ्ग शुद्धि न केवल विवाह के शुभ दिन ज्ञात कराता है बल्कि विवाह के संस्कारों के लिये शुभ मुहूर्त भी उपलब्ध कराता है।

द्रिक पञ्चाङ्ग, हिन्दु कैलेण्डर पर आधारित सौर मास और चन्द्र मास को लेकर, साल 2025 के सभी दिनों के लिये, नक्षत्र, योग और करण की शुद्धि कर विवाह के शुभ दिन और मुहूर्त उपलब्ध कराता है।

विवाह का शुभ दिन और मुहूर्त ज्ञात करने के लिये कोई निश्चित सूत्र नहीं है। हिन्दु सन्तों में भी शुभ विवाह की तिथियों का चयन करते समय माने जाने वाले तत्वों में से कुछ पर अलग-अलग दृष्टिकोण था। इसीलिये विवाह का शुभ दिन और समय ध्यानपूर्वक और पृथक-पृथक दृष्टिकोण का विश्लेषण करने के पश्चात ही तय करना चाहिये।

विवाह का दिन तय करने के लिये व्यवहारिक होना भी अति-आवश्यक है। इसीलिये शुभ विवाह का मुहूर्त तय करने के लिये सबसे महत्वपूर्ण तत्वों पर विचार और कम महत्वपूर्ण तत्वों को नजरअन्दाज कर देना चाहिये। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस पृष्ठ पर दिये विवाह के दिन और मुहूर्तों को कैसे निकाला गया है तो कृपया विवाह मुहूर्त गणना को पढ़े।

हिन्दु धार्मिक ग्रन्थों, मुहूर्त चिन्तामणि और धर्मसिन्धु के अनुसार, शुक्र अस्त और गुरु अस्त के समय विवाह संस्कार नहीं किया जाना चाहिये। अगर आप शुक्र अस्त और गुरु अस्त के दिनों को जानना चाहते हैं तो कृपया शुक्र अस्त और गुरु अस्त देखें। अतः विवाह मुहूर्त निकालने के लिये जो पञ्चाङ्ग शुद्धि की जाती है वह शुक्र अस्त और गुरु अस्त के दिनों को त्यागने के पश्चात की जानी चाहिये। इसके अतिरिक्त अधिक मास (मलमास या पुरुषोत्तम मास) के दिनों को भी पञ्चाङ्ग शुद्धि से पहले त्याग देना चाहिये।

हम केवल उन मुहूर्तों को सूचीबद्ध करते हैं, जिनकी समयावधि कम से कम 5 मिनट हो। जो मुहूर्त 5 मिनट से कम समय तक के लिए होते हैं, उन्हें हम सूचीबद्ध नहीं करते हैं। मुहूर्तों की गणना सूर्योदय से सूर्योदय तक की जाती है। यदि आपने 24+ समय प्रारूप चुन रखा है तो जो मुहूर्त मध्य रात्रि के पश्चात होगें, उन्हें 24+ समय प्रारूप में दिखाया जाएगा।

इस पृष्ठ पर दिये हुये सभी विवाह मुहूर्त शहर की भूगोलिक स्थिति को लेकर निकाले गये हैं। अतः शुभ विवाह के दिन और मुहूर्त लेने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि मुहूर्त आपकी वर्तमान भूगोलिक स्थिति के लिये ही निकाले गये हैं। शुभ विवाह के दिन तय करने के लिये पञ्चाङ्ग शुद्धि पहला कदम है और शादी का दिन तय करने के लिये ज्योतिष विद्या में पारन्गत किसी विद्वान से विचार-विमर्श करना जरुरी है।

जनवरी

दिनांक एवं दिन नक्षत्र तिथि मुहूर्त का समय
17 जनवरी 2025

(शुक्रवार)

मघा चतुर्थी सुबह 07 बजकर 14 मिनट से दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक
18 जनवरी 2025, शनिवार उत्तरा फाल्गुनी पंचमी दोपहर 02 बजकर 51 मिनट से रात 01 बजकर 16 मिनट तक
19 जनवरी 2025, रविवार हस्त षष्ठी रात 01 बजकर 57 मिनट से सुबह 07 बजकर 14 मिनट तक
21 जनवरी 2025, मंगलवार स्वाति अष्टमी रात 11 बजकर 36 मिनट से रात 03 बजकर 49 मिनट तक
24 जनवरी 2025, शुक्रवार अनुराधा एकादशी शाम 07 बजकर 24 मिनट से शाम 07 बजकर 07 मिनट तक

 

 

फरवरी

दिनांक एवं दिन नक्षत्र तिथि मुहूर्त का समय
02 फरवरी 2025, रविवार उत्तराभाद्रपद व रेवती पंचमी सुबह 09 बजकर 13 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 09 मिनट तक
03 फरवरी 2025, सोमवार रेवती षष्ठी सुबह 07 बजकर 09 मिनट से शाम 05 बजकर 40 मिनट तक
12 फरवरी 2025, बुधवार माघ प्रतिपदा रात 01 बजकर 58 मिनट से सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक
14 फरवरी 2025, शुक्रवार उत्तरा फाल्गुनी तृतीया रात 11 बजकर 09 मिनट से सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक
15 फरवरी 2025, शनिवार उत्तरा फाल्गुनी व हस्त चतुर्थी रात 11 बजकर 51 मिनट से सुबह 07 बजकर 02 मिनट तक
18 फरवरी 2025, मंगलवार स्वाति षष्ठी सुबह 09 बजकर 52 मिनट से अगली सुबह 07 बजे तक
23 फरवरी 2025, रविवार मूल एकादशी दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से शाम 06 बजकर 42 मिनट तक
25 फरवरी 2025, मंगलवार उत्तराषाढ़ा द्वादशी, त्रयोदशी सुबह 08 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 30 मिनट तक

 

मार्च

दिनांक एवं दिन नक्षत्र तिथि मुहूर्त का समय
01 मार्च 2025, शनिवार उत्तराभाद्रपद द्वितीया, तृतीया सुबह 11 बजकर 22 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 51 मिनट तक
02 मार्च 2025, रविवार उत्तराभाद्रपद, रेवती तृतीया, चतुर्थी सुबह 06 बजकर 51 मिनट से रात 01 बजकर 13 मिनट तक
05 मार्च 2025, बुधवार रोहिणी सप्तमी रात 01 बजकर 08 मिनट से सुबह 06 बजकर 47 मिनट तक
06 मार्च 2025, गुरुवार रोहिणी सप्तमी सुबह 06 बजकर 47 मिनट से सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक
06 मार्च 2025, गुरुवार रोहिणी, मृगशीर्ष अष्टमी रात 10 बजे से सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक
7 मार्च 2025, शुक्रवार मृगशीर्ष अष्टमी, नवमी सुबह 06 बजकर 46 मिनट से रात 11 बजकर 31 मिनट तक
12 मार्च 2025, बुधवार माघ चतुर्दशी सुबह 08 बजकर 42 मिनट से अगली सुबह 04 बजकर 05 मिनट तक

अप्रैल

दिनांक एवं दिन नक्षत्र तिथि मुहूर्त का समय
14 अप्रैल 2025, सोमवार स्वाति द्वितीया सुबह 06 बजकर 10 मिनट से रात 12 बजकर 13 मिनट तक
16 अप्रैल 2025, बुधवार अनुराधा चतुर्थी रात 12 बजकर 18 मिनट से सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक
18 अप्रैल 2025, शुक्रवार मूल षष्ठी रात 01 बजकर 03 मिनट से सुबह 06 बजकर 06 मिनट तक
19 अप्रैल 2025, शनिवार मूल षष्ठी सुबह 06 बजकर 06 मिनट से अगली सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक
20 अप्रैल 2025, रविवार उत्तराषाढ़ा सप्तमी, अष्टमी सुबह 11 बजकर 48 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 04 मिनट तक
21 अप्रैल 2025, सोमवार उत्तराषाढ़ा अष्टमी सुबह 06 बजकर 04 मिनट से दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक
29 अप्रैल 2025, मंगलवार रोहिणी तृतीया शाम 06 बजकर 46 मिनट से सुबह 05 बजकर 58 मिनट तक
30 अप्रैल 2025, बुधवार रोहिणी तृतीया सुबह 05 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 01 मिनट तक

मई

दिनांक एवं दिन नक्षत्र तिथि मुहूर्त का समय
05 मई 2025, सोमवार माघ नवमी रात 08 बजकर 28 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक
06 मई 2025, मंगलवार माघ नवमी, दशमी सुबह 05 बजकर 54 मिनट से दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक
8 मई 2025, गुरुवार उत्तराफाल्गुनी, हस्त द्वादशी दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से सुबह 05 बजकर 52 मिनट तक
09 मई 2025, शुक्रवार हस्त द्वादशी, त्रयोदशी सुबह 05 बजकर 52 मिनट से रात 12 बजकर 08 मिनट तक
14 मई 2025, बुधवार अनुराधा द्वितीया सुबह 06 बजकर 34 मिनट से सुबह 11 बजकर 46 मिनट तक
16 मई 2025, शुक्रवार मूल चतुर्थी सुबह 05 बजकर 49 मिनट से शाम 04 बजकर 07 मिनट तक
17 मई 2025, शनिवार उत्तराषाढ़ा पंचमी शाम 05 बजकर 43 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक
18 मई 2025, रविवार उत्तराषाढ़ा षष्ठी शाम 05 बजकर 48 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
22 मई 2025, गुरुवार उत्तराभाद्रपद एकादशी रात 01 बजकर 11 मिनट से सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक
23 मई 2025, शुक्रवार उत्तराभाद्रपद, रेवती एकादशी, द्वादशी सुबह 05 बजकर 46 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक
27 मई 2025, मंगलवार रोहिणी, मृगशीर्ष प्रतिपदा शाम 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 45 मिनट तक
28 मई 2025, बुधवार मृगशीर्ष द्वितीया सुबह 05 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 08 मिनट तक

जून

दिनांक एवं दिन नक्षत्र तिथि मुहूर्त का समय
02 जून 2025, सोमवार माघ सप्तमी सुबह 08 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 34 मिनट तक
03 जून 2025, मंगलवार उत्तराफाल्गुनी नवमी रात 12 बजकर 58 मिनट से सुबह 05 बजकर 44 मिनट तक
04 जून 2025 (बुधवार) उत्तराफाल्गुनी व हस्त नवमी, दशमी सुबह 05 बजकर 44 मिनट से सुबह 05 बजकर 44 मिनट तक

 

जुलाई

विवाह मुहूर्त 2025 के अनुसार, जुलाई में विवाह बंधन में बंधने के लिए कोई शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

अगस्त

विवाह मुहूर्त 2025 के अनुसार, अगस्त में विवाह बंधन में बंधने के लिए कोई शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

सितंबर

विवाह मुहूर्त 2025 के अनुसार, सितंबर में विवाह बंधन में बंधने के लिए कोई शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

अक्टूबर

विवाह मुहूर्त 2025 के अनुसार, अक्टूबर में विवाह बंधन में बंधने के लिए कोई शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

 

नवंबर के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त

दिनांक एवं दिन नक्षत्र तिथि मुहूर्त का समय
02 नवंबर 2025, रविवार उत्तराभाद्रपद द्वादशी, त्रयोदशी रात 11 बजकर 10 मिनट से सुबह 06 बजकर 36 मिनट तक
03 नवंबर 2025, सोमवार उत्तराभाद्रपद, रेवती त्रयोदशी, चतुर्दशी सुबह 06 बजकर 36 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 37 मिनट तक
08 नवंबर 2025, शनिवार मृगशीर्ष चतुर्थी सुबह 07 बजकर 31 मिनट से रात 10 बजकर 01 मिनट तक
12 नवंबर 2025, बुधवार माघ नवमी रात 12 बजकर 50 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक
15 नवंबर 2025, शनिवार उत्तराफाल्गुनी, हस्त एकादशी, द्वादशी सुबह 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक
16 नवंबर 2025, रविवार हस्त द्वादशी सुबह 06 बजकर 45 मिनट से रात 02 बजकर 10 मिनट तक
22 नवंबर 2025, शनिवार मूल तृतीया रात 11 बजकर 26 मिनट से सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक
23 नवंबर 2025, रविवार मूल तृतीया सुबह 06 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक
25 नवंबर 2025, मंगलवार उत्तराषाढ़ा पंचमी, षष्ठी दोपहर 12 बजकर 49 मिनट से रात 11 बजकर 57 मिनट तक

दिसंबर के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त

दिनांक एवं दिन नक्षत्र तिथि मुहूर्त का समय
04 दिसंबर 2025, बृहस्पतिवार रोहिणी पूर्णिमा, प्रतिपदा शाम 06 बजकर 40 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक
05 दिसंबर 2025, शुक्रवार रोहिणी, मृगशिरा प्रतिपदा, द्वितीया सुबह 07 बजकर 03 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक
06 दिसंबर 2025, शनिवार मृगशिरा द्वितीया सुबह 07 बजकर 04 मिनट से अगली सुबह 08 बजकर 48 मिनट तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!