Skip to content
गर्म करते समय दूध गिरना क्यों बुरा होता है?
दूध गिरने के यूँ तो कई कारण हो सकते हैं परन्तु दूध अगर उबलकर गिरने लगे तो उसके कई मतलब होते हैं। शास्त्रों के अनुसार ऐसे घर में धन अचानक व्यर्थ चला जाता है। दूध के गिरने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है इसलिए दूध को कभी उबालकर गिरने नहीं देना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार अगर आपके घर में दूध उबलकर गिरने लगता है तो इससे घर में झगड़ा होता है। इससे जहाँ घर में अशांति फैलती है वहीं पति-पत्नी के बीच एक सम्बन्धो में भी दरार आने लगती है। शास्त्रों को दर किनार करके देखें तो हमारे शास्त्र हमे रिवाजो और नियमो से नुकसान से बचाते हैं। प्राचीन काल में भारत में गाय का दूध बेहद कीमती था। हो सकता है इन रिवाजो से लोगो को इस लिए अवगत कराया गया हो ताकि दूध जैसी अनमोल वस्तु व्यर्थ न जाए। दूध को शुभ माना जाता है इसलिए दूध का नुकसान एक अशुभ संकेत के रूप में देखा गया।
error: Content is protected !!