क्यों घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाया जाता है?
क्यों घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाया जाता है?
घर, प्रतिष्ठान के बाहर नींबू और मिर्च लटकाने पर बुरी नजर नहीं लगती है। नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। जिससे कारण से वह अधिक समय पर घर या दुकान को नहीं देख पाता है। वही दूसरी ओर इसके पीछे वैज्ञानिक मान्यता भी है जब हम नींबू, मिर्च जैसी चीजे देखते है तो उनके मन में इसका स्वाद महसूस करने लगते है जिसके कारण वह ज्यादा देर तक उसको देख नहीं पाते हैं और वहां से फौरन अपना ध्यान हटा देते हैं। साथ ही यह भी माना जाता है नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके लटकाने से वहां का नकारात्मक ऊर्जा दूर कर वहां सकारात्मक का संचार होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी प्रकार से नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती है जिससे घर में सुख और समृद्धि रहती है।
आज का महाउपाय.
घर की दरिद्रता को दूर करने और शुभ फलों की प्राप्ति के लिए.सुखकर्ता व दुखहर्ता श्रीगणेश जी को दूर्वा की 21 गांठए गुड़ और हरे मंूग अर्पित कर धूप.दीप करें। दूर्वा अर्पित करते समय श्सिन्दूर शोभन रक्त सौभाग्य सुखवर्धनम। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम।श् का जाप करते रहें। इसके बाद गणेश स्त्रोत का 11 बार पाठ करें।