तीज 2021 : सुहागिनों के लिए सबसे प्रमुख पर्व तीज है

तीज 2021 : सुहागिनों के लिए सबसे प्रमुख पर्व तीज है

हरियाली तेज का त्यौहार 11 सितम्बर , 2021 को शुक्रवार को मनाया जाएगा। हरियाली तीज व्रत सुहागिन महिलाए अपने पति की लंबी जीवन के लिए रखती है।

हरियाली तीज का त्यौहार आने वाला है । पंचांग का अनुसार, तीज भाद्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है । इस साल 10 सितम्बर , 2021 को तीज है।

तीज का व्रत :

हरियाली तीज व्रत कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इस व्रत में सुगहागिन स्त्रियां अन्न और जल का त्याग करती है. हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखने का विधान बताया गया है. इसीलिए इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक बताया गया है. शास्त्रों में हरियाली तीज व्रत का विशेष पुण्य बताया गया है. इस व्रत को रखने से पति की लंबी आयु होती है. इसके साथ ही दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती है. पति और पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है.

सितंबर में शुरू होंगे पितृपक्ष, इस माह हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी।  ये प्रमुख व्रत-त्योहार

 

3 सितंबर, शुक्रवार- अजा एकादशी
4 सितंबर, शनिवार- शनि त्रयोदशी और प्रदोष व्रत
5 सितंबर, रविवार- शिक्षक दिवस
6 सितंबर, सोमवार- पिठोरी अमावस्या, दर्श अमावस्या
7 सितंबर, मंगलवार- पोला
8 सितंबर, बुधवार- चन्द्र दर्शन
9 सितंबर, गुरुवार- वराह जयन्ती, हरतालिका तीज, गौरी हब्बा
10 सितंबर, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी, मलयालम विनायक चतुर्थी
11 सितंबर, शनिवार- ऋषि पञ्चमी, सम्वत्सरी पर्व
12 सितंबर, रविवार- ज्येष्ठ गौरी आवाहन, स्कन्द षष्ठी
13 सितंबर, सोमवार- ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरम्भ, दूर्वा अष्टमी, ज्येष्ठ गौरी पूजा
14 सितंबर, मंगलवार- राधा अष्टमी, ज्येष्ठ गौरी विसर्जन, हिन्दी दिवस, मासिक दुर्गाष्टमी
15 सितंबर, बुधवार- विश्वेश्वरैया जयन्ती, अभियन्ता दिवस
17 सितंबर, शुक्रवार- वामन जयन्ती, विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रान्ति, परिवर्तिनी एकादशी, कल्की द्वादशी
18 सितंबर, शनिवार- शनि त्रयोदशी, भुवनेश्वरी जयन्ती, प्रदोष व्रत
19 सितंबर, रविवार- गणेश विसर्जन, अनन्त चतुर्दशी
20 सितंबर, सोमवार- पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, भाद्रपद पूर्णिमा, अन्वाधान
21 सितंबर, मंगलवार- पितृपक्ष प्रारम्भ, प्रतिपदा श्राद्ध, इष्टि
22 सितंबर, बुधवार- द्वितीया श्राद्ध
23 सितंबर, गुरुवार- तृतीया श्राद्ध
24 सितंबर, शुक्रवार- चतुर्थी श्राद्ध, महा भरणी, विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
25 सितंबर, शनिवार- पञ्चमी श्राद्ध, मासिक कार्तिगाई
26 सितंबर, रविवार- षष्ठी श्राद्ध
27 सितंबर, सोमवार- रोहिणी व्रत
28 सितंबर, मंगलवार- सप्तमी श्राद्ध, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, कालाष्टमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!