Vivah Muhurat 2024:हिन्दू पंचांग के अनुसार जनवरी 2024 में विवाह कराने के मुहूर्त – thakurprasadcalender.com

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी को हमारे ठाकुरप्रसाद कैलेंडर वेबसाइट पर ,आज  मैं आपको बताने जा रहा हूँ साल 2024 में जनवरी महीने में  विवाह के शुभ मुहूर्त और तारीख तो आइये जानते है विस्तार रूप से ।।

जनवरी में विवाह शुभ मुहूर्त

जनवरी में शादी के शुभ मुहूर्त 16 तारीख से शुरू होंगे. जनवरी में शादी की तारीख होंगी- 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31. जनवरी में विवाह के लिए कुल 9 दिन रहेंगे.

शादी का रिश्ता हमेशा से पवित्र माना गया है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसे वर वधु एक दूसरे के परिणय सूत्र में बांध जाते है। और एक दूसरे का जीवन भर सात देते है । कभी कभी ऐसा होता है की आपसी मनमुटाव के चलते शादी में खटाश आ जाती है। और रिश्ता कमजोर हो जाता है । शादी में किसी प्रकार का अड़चन न आये और शादी शुभ हो इसके लिए , हिन्दू धर्म में लोग कुंडलियां मिलाते है। लेकिन आजकल के नई पीढ़ी कुंडलियों के साथ साथ शादी के महीने को भी देखते है। लोगो के अनुसार महीने को भी अपने अपने अनुसार शुभ अशुभ माना गया है ।

जनवरी: इस महीने में शादी करने वाले लोग कुम्भ राशि से प्रभावित होते है । इस महीने में शादी करने वाले लोगो का रिश्ता हमेसा गर्मजोशी से भरा होता है । इन लोगो के समय समय पर एक दूसरे को सरप्राइज देना अच्छा लगता है ।

विवाह मुहूर्त 2024:  जनवरी

तिथि और दिन

मुहूर्त का समय

नक्षत्र

तिथि

 16 जनवरी, मंगलवार

शाम 8 बजकर 1 मिनट से 17 जनवरी की सुबह 7 बजकर 15 मिनट तक

उत्तराभाद्रपद, रेवती

षष्ठी, सप्तमी

17 जनवरी, बुधवार

सुबह 7 बजकर 15 से रात 9 बजकर 50 मिनट तक

रेवती

सप्तमी

20 जनवरी, शनिवार

मध्यरात्रि 03 बजकर 9 मिनट से 21 जनवरी की सुबह 07 बजकर 14 मिनट तक

रोहिणी

एकादशी

21 जनवरी, रविवार

सुबह 07 बजकर 14 मिनट से 07 बजकर 23 मिनट तक

रोहिणी

एकादशी

22 जनवरी, सोमवार

सुबह 07 बजकर 14 मिनट से  23 जनवरी की शाम 04 बजकर 58 मिनट तक

मृगशिरा

द्वादशी, त्रयोदशी

27 जनवरी, शनिवार

शाम 07 बजकर 44 मिनट से 28 जनवरी की सुबह 7 बजकर 12 मिनट तक 

मघा

द्वितीया, तृतीया

28 जनवरी, रविवार

सुबह 7 बजकर 12 मिनट से दोपहर 03 बजकर 53 मिनट तक

मघा

तृतीया

30 जनवरी, मंगलवार

सुबह 10 बजकर 43 मिनट से 31 जनवरी की सुबह 7 बजकर 10 मिनट तक

उत्तराफाल्गुनी, हस्त

पंचमी

31 जनवरी, बुधवार

सुबह 07 बजकर 10 मिनट से 1 फरवरी की मध्य रात्रि 01 बजकर 8 मिनट तक 

हस्त

पंचमी, षष्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!