Amalaki Ekadashi 2023| जानें कब है एकादशी शुभ मुहूर्त,महत्व व व्रत का पारण

Rangbhari Ekadashi / आमलकी एकादशी 2023 shubh Muhurat-

यह त्यौहार फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी महाशिवरात्रि और  बीच में आती है है यह एकादशी फरवरी -मार्च के महीने में आती है इस साल रंगभरी एकादशी 2 मार्च से आरम्भ हो जाएगी| ऐसे में भक्तो के बीच कन्फूजन की स्थिति है की आखिर 02  या 03 मार्च 2023 कब रखें एकादशी व्रत तो आइये जानते है आमलकी एकादशी/ रंगभरी एकादशी कब हैं 

आमलकी एकादशी 02 मार्च 2023 को सुबह 6.39 मिनट से शुरू होगी और एकादशी तिथि का समापन 3 मार्च  2023 को सुबह 9 :12 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार आमलकी एकादशी व्रत 3 मार्च  होगा शास्त्रों के अनुसार सूर्योदय से शुरू होने वाली एकादशी तिथि का प्रभाव पुरे दिन भर रहता हैं

आमलकी एकादशी व्रत का पारण 04 मार्च 2023 को सुबह 06 बजकर 48 से सुबह 09 बजकर 09 मिनट तक शुभ मुहूर्त है एकादशी व्रत का पारण एकादशी तिथि के दिन किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!